
कोरबा जिला के विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा मे आज दिनांक 29,08,2025 को आकलन शिविर का आयोजन किया गया है, जो उत्साह और सहभागिता के साथ जारी है।
इस अवसर पर सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री कृष्ण गोपाल के आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ हुआ। आयोजन में श्री के. आर. दयाल (बीईओ) ने मार्गदर्शन प्रदान किया, वहीं श्री जी. डी. महन्त (बीआरसी) और श्री जावेद श्री ज्वाला सिंह सोलंकी श्रीमती अरुणा शर्मा ,की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रभावशील बनाया।
शिविर की सफलता में सहयोगी विनय सिंह (सीएसी) एवं नंद कुमार राज (सीएसी) का योगदान उल्लेखनीय है। साथ ही, लेखापाल पूजा द्विवेदी ने अपने सहयोग से पूरे आयोजन को व्यवस्थित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई
शिविर में जिले से आए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूद्र पाल और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित गुप्ता मनोरोग श्री संजय तिवारी एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हरबंस व मेडिकल बोर्ड की सहित चिकित्सकों की टीम द्वारा लाभार्थियों की जांच की जा रही है। पात्र हितग्राहियों को सहायक उपकरण (टूल्स) एवं प्रमाणपत्र भी आज वितरित किए जा रहे हैं।
इस आयोजन से पोंड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और यह शिविर स्थानीय समन्वय व सहयोग की मिसाल बन रहा है।