
कोरबा, 28 अगस्त 2025 को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण करें, ताकि आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
सांसद महंत ने कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए और हर महत्वपूर्ण परियोजना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साझा करनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क सुरक्षा और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:
जल जीवन मिशन के कार्यों को गति प्रदान कर हर गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना।
प्रधानमंत्री आवास योजना में जरूरतमंद परिवारों को जोड़ना और समय पर आवास उपलब्ध कराना।
मनरेगा कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूर्ण करना और मजदूरी भुगतान में देरी न होना।
बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कराना।
आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता व उपस्थिति सुनिश्चित करना।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक व एम्बुलेंस की उपलब्धता और गंभीर दुर्घटनाओं के लिए कोरबा जिले में सिटी स्कैन व एमआरआई सेवाएं शीघ्र प्रारंभ करना।
शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक नियुक्त करने व पीएम श्री विद्यालयों के अधूरे निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश।
पीडीएस दुकानों में चना व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना।
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, ई-श्रम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल इंडिया, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत कार्य और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
जनप्रतिनिधियों की सहभागिता
बैठक में रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया, पाली विधायक श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता व त्वरित कार्रवाई ही जनता के विश्वास को मजबूत बनाएगी।
प्रशासन की प्रतिबद्धता
प्रभारी कलेक्टर श्री आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को सांसद द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए और कहा कि डीएमएफ सहित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी।
बैठक में जनपद पंचायत, नगर पालिकाओं और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।