
कोरबा :- दर्री सेमीपाली क्षेत्र की सरकारी भूमि पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे और निर्माण कार्य पर अब प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार दर्री द्वारा जारी अंतिम सूचना पत्र (दिनांक 28 अगस्त 2025) में गुप्ता परिवार समेत कई व्यक्तियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित तिथि 10 सितंबर 2025 को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मामला खसरा नंबर 293, रकबा 0.23 एकड़ भूमि से संबंधित है, जिस पर बिना प्रशासनिक अनुमति के अतिक्रमण किया गया था। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राजस्व विभाग को भूमि मुक्त कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
तहसीलदार दर्री ने कहा: “कई बार पूर्व में भी नोटिस दिए गए थे, परंतु कोई ठोस जवाब नहीं मिला। अब यह अंतिम चेतावनी है। यदि आरोपी पक्ष निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होता है, तो कानून के अनुसार एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।”
प्रशासन ने इस सूचना को सार्वजनिक करने के लिए जनसम्पर्क विभाग को आदेशित किया है ताकि सभी संबंधित पक्षों को जानकारी हो और कोई भी बाद में अज्ञानता का दावा न कर सके।