
सारंगढ़।
जनपद पंचायत सारंगढ़ क्षेत्र से इस वक्त एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत आंडोला के सचिव बाबूलाल भारती ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम सभा के दौरान एक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
सचिव का आरोप है कि इतना ही नहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पति और गांव के ही एक युवक ने उन्हें धक्का-मुक्की कर घायल कर दिया। यह पूरा वाकया ग्राम सभा की बैठक में सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाबूलाल भारती ने कहा कि वह लंबे समय से कई ग्राम पंचायतों में सेवा दे चुके हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार घटी है। उन्होंने दोषियों पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला सारंगढ़-कोसीर तहसील थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और अब पंचायतों में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब देखना होगा कि SP कार्यालय में शिकायत के बाद पुलिस इस मामले पर क्या कदम उठाती है।