Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

जिला स्तरीय आयुष मेला का किया गया आयोजन……

Author Image
Written by
Diwan

कोरबा :- आज जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला राम-जानकी मंदिर परिसर बुधवारी रोड कोरबा में जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. उदय शर्मा के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत, महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, अध्यक्षता डॉ. पवन कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत, ए.डी.एम. श्री अनुपम तिवारी, श्री नरेन्द्र देवांगन पार्षद कोहड़िया वार्ड जिसने श्री लखन लाल देवांगन मंत्री, वाणिज्य उद्योग श्रम एवं आबकारी विभाग के प्रतिनिधि के रूप में आयुष मेला में शामिल हुए। राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री ठाकुर अवधेश सिंह, श्री पदमसिंह चंदेल पंच ग्राम पंचायत गोढ़ी राजपूत समाज के पदाधिकारी श्री विजय सिंह, श्री दिनेश सिंह, श्री छन्नु सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री प्रमेश चंदेल, श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री आर. के. सिंह, श्री राज सिंह के आतिथ्य में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयुष स्वास्थ्य मेला में कुल 1235 मरीजों का सफल उपचार किया गया। जिसमें 830 मरीजों का उपचार आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति तथा 405 मरीजों का होम्योपैथी पद्धति से उपचार किया गया। मंच का संचालन डॉ. राजकुमार एवं डॉ. अमित कुमार जाटवर द्वारा किया गया।

Advertisement Box

12 सौ से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत, महापौर नगर पालिक निगम कोरबा ने अपने उद्बोधन में आयुष पद्धति से उपचार के महत्व एवं उपयोगिता को बताया। उन्होनें अपने उद्बोधन में आयुष एक कारगार एवं बीमारी को जड़ से निवारण हेतु उपचार का एक तरीका बताया तथा उपस्थित सभी हितग्राहियों को आयुष के प्रति आस्था एवं जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. पवन कुमार सिंह ने आयुष के बढ़ावा के लिए शासन हर संभव प्रयास की बात कही। श्री नरेन्द्र देवांगन द्वारा माननीय मंत्री महोदय श्री लखन लाल देवांगन के दिये संदेश को बताया एवं जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजन के प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत, ए.डी.एम. श्री अनुपम तिवारी एवं समस्त उपस्थित अतिथि के साथ आयुष द्वारा संचालित स्टॉल औषधि प्रदर्शनीय, छत्तीसगढ़ के प्रचलित 36 औषधियुक्त पौधों का प्रदर्शन किया गया। मेला के दौरान जरूरतमंद मरीजों को पंचकर्म चिकित्सा, एक्युप्रेशर, एक्युपंचर, नेचरोपैथी एवं वात संबंधी रोगों के मरीजों को उपयोगी योग चिकित्सा द्वारा उपचारित किया गया। मरीजों को मधुमेह, उच्चरक्त चाप, मोटापा, माइग्रेन, सरवाईकल स्पोन्डेलोसिस, सियाटिका से बचाव हेतु योगासान सिखाया गया। शहर के प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के. दानी द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। 28 मरीजों का गुदारोग जैसे- बवासीर, भगंदर एवं अन्य बीमारियों हेतु आवश्यक जांच की गई एवं 08 मरीजों को शल्यक्रिया एवं आवश्यक उपचार हेतु आयुषविंग जिला अस्पताल रिफर किया गया एवं आयुष मेला के दौरान सभी हितग्राहियों को आयुष अमृत काढ़ा वितरित किया गया।

कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना मिश्रा, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. रविकुमार रॉय, डॉ. खुशाल पोरवाल, डॉ. पवन मिश्रा, डॉ. अमित कुमार मिश्र, डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, डॉ. बसंत कुमार नोरगे, डॉ. जी.पी. नेताम, डॉ. नेहा मिंज, डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. बसंत कुमार सिंह, डॉ. उपमा नायक, डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ. पुष्पलता भगत, डॉ. बी.डी. नायक, डॉ. श्यामा चरण साहू, डॉ. नेहा धृतलहरे, डॉ. कुमुदनीमाला डहरिया, डॉ. नीमा तिग्गा, डॉ. सुष्मा चौहान, डॉ. जितेश्वरी, डॉ. रितु सिंह, डॉ. श्रीराम राठिया, डॉ. कमल कुमार, डॉ. शरद चंद्र, डॉ. अनुप कुमार, डॉ. चन्द्रकला पाल, डॉ. राहुल जायसवाल इन समस्त चिकित्सा अधिकारियों ने जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकीय कार्य का सफलता पूर्वक संपादन किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय जिला आयुष अधिकारी के अधिकारी, कर्मचारियों एवं विभिन्न आयुष संस्था के फार्मासिस्ट एवं सहायक कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें श्री चिंता सिंह कंवर, श्री अयोध्या प्रसाद कंवर, श्री जोगसिंह, श्री खम्हन सिंह बिंझवार, श्री देवेन्द्र सिंह कंवर, श्री सखाराम पैकरा, श्री राजकुमार शर्मा, श्री अजीत माथुर, श्री रामशरण पैकरा, श्री मुकेश निराला, श्री ईश्वर सिंह, श्री जागेश्वर कौशिक, श्री अविनाश कुमार, श्री नरेन्द्र पटेल, सुश्री अंजू मानिकपुरी, श्री विजेन्द्र टण्डन, श्रीमती रविकिरण टाण्डे, श्री किरण कुमार साहू, श्री शेख रिवान मोहम्मद, श्री देवप्रसाद कैवर्त, श्री उमेश सिंह राजे, श्री शांतनु सिंह, श्री बलराम अहिरवार, श्री नदंकुमार कंवर, श्री सचेतराम चौहान, श्री रामकुमार कौशिक, श्री किसन लाल महिलांगे, श्री श्याम लाल कंवर, कु. अनीता जांगड़े, श्रीमती प्रियंका थवाईत, श्री परमेश्वर पटेल, श्री नरेन्द्र कुमार कमल, श्री तुलाराम ध्रुव, श्री भजन, श्रीमती अंजली तिवारी, श्रीमती मंजू हिरवार प्रमुख रूप से उपस्थित है।

आयुष स्वास्थ्य मेला जिला आयुष अधिकारी डॉ. उदय शर्मा के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ एवं आयुष मेला के नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार जाटवर रहे।

कटघोरा CHC : 100 बिस्तरों की ओर बढ़ता अस्पताल, लेकिन व्यवस्था ध्वस्त… सरकारी दावों पर भारी हकीकत
आज फोकस में

कटघोरा CHC : 100 बिस्तरों की ओर बढ़ता अस्पताल, लेकिन व्यवस्था ध्वस्त… सरकारी दावों पर भारी हकीकत

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार
आज फोकस में

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार
आज फोकस में

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार

संभागायुक्त ने किया खरखरा जलाशय का निरीक्षण, जलभराव व सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा
आज फोकस में

संभागायुक्त ने किया खरखरा जलाशय का निरीक्षण, जलभराव व सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

 थाना कोसीर में “मिशन पहल अभियान” के तहत साइबर जागरूकता शिविर आयोजित
आज फोकस में

 थाना कोसीर में “मिशन पहल अभियान” के तहत साइबर जागरूकता शिविर आयोजित

उरगा में दुर्गोत्सव एवं भव्य दशहरा की तैयारियां जोरों पर, नितिन दुबे देंगे प्रस्तुति
आज फोकस में

उरगा में दुर्गोत्सव एवं भव्य दशहरा की तैयारियां जोरों पर, नितिन दुबे देंगे प्रस्तुति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

[footer_news_ticker]