
सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ विकासखण्ड के गाताडीह स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी जे.आर. डहरिया ने औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान मिली गंभीर कमियों पर डीईओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रभारी प्राचार्य समेत आधा दर्जन सरकारी शिक्षक-कर्मचारियों को नोटिस थमाया है।
निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में समय पर प्रार्थना
सभा नहीं हो रही थी, कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित नहीं थीं और कक्षा 9वीं एवं 10वीं के साप्ताहिक टेस्ट भी नहीं लिए जा रहे थे। इतना ही नहीं, विद्यालय के एक व्याख्याता डी.के. प्रधान 8 दिनों से बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए।
डीईओ ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय पर शाला अवलोकन न करना, शिक्षण कार्य में लापरवाही और विलंब से उपस्थिति गंभीर अनियमितता है। इस आधार पर प्रभारी प्राचार्य हेमचरण अनंत, व्याख्याता डी.के. प्रधान, सुश्री सी. जांगड़े, पी. बरिहा, सहायक ग्रेड-03 एस.एन. साहू एवं ओ.एन. पाण्डे को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीईओ डहरिया ने चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो राज्य कार्यालय को कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग के अन्य स्कूलों में हड़कंप का माहौल बन गया है।