
कोरबा पोंड़ी उपरोड़ा/ पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पोंड़ी उपरोड़ा में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवशंकर उइके
(अध्यक्ष – शाला प्रबंधन एवं विकास समिति) ने भारत माता की पूजा-अर्चना कर राष्ट्रध्वज फहराया तथा उपस्थित जनों के साथ राष्ट्रगान गाया।
अध्यक्षता श्री रविंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य, द्वारा की गई।
इस अवसर पर मंच पर वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस.एल. साहु, व्याख्याता गणित श्री एस.यु. कादिर, प्रधान पाठक श्रीमती अश्विनी प्रिया (सेजेस माध्यमिक शाला), श्री टी.आर. लहरे (हिंदी माध्यम माध्यमिक शाला), श्री निखिल यादव (सेजेस प्राथमिक शाला) सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि –
1. श्री भुवनेश्वर राजवाड़े
2. श्रीमती कमला किंडो
3. श्रीमती अणिमा सिंह राजपूत
4. श्रीमती ललिता सोनवानी
साथ ही ग्राम पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के सरपंच श्री सहेत्तर सिंह राज, पूर्व सरपंच श्री रिषी कंवर, भाजपा युवा नेता श्री गौरव चतुर्वेदी, श्री राजेन्द्र जायसवाल (शिक्षक), श्री अनिल कुमार बिंझवार, श्री मनोज सोनवानी, श्री जगरनाथ धनवार, श्री शिवदास महंत (आचार्य), श्री मोनू पटेल, श्री राजपूत सर (सेवानिवृत्त शिक्षक), श्री अशोक मिश्रा (सांसद प्रतिनिधि), श्री मिथुन डे (लाइन असिस्टेंट ग्रेड-1), श्री बारीक जी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। पूरे समारोह में अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
मुख्य अतिथि श्री शिवशंकर उइके ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेने का अवसर है।”
उन्होंने बच्चों से देशभक्ति, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।