
कोरबा :- आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा जिले के गांव-गांव, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर देशभक्ति की अद्भुत झलक देखने को मिली। हर गली, हर चौराहा, हर आंगन तिरंगे से सजा था, और लोगों के दिलों में देश के प्रति अदम्य प्रेम और गर्व उमड़ पड़ा।
बखाई प्राथमिक शाला में हुआ भव्य आयोजन के साथ-साथ पेन कापी, किताब भी वितरण किया गया
कोरबा जिले के बखाई प्राथमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों की देशभक्ति से भरी प्रस्तुतियाँ ने सभी उपस्थितों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री दिलीप कंवर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को नमन किया। बच्चों ने “वंदे मातरम्”, “सारे जहाँ से अच्छा”, “जन गण मन” जैसे गीतों की मधुर प्रस्तुति दी। विद्यालय परिसर में तिरंगे के रंगों से सजे वस्त्रों और सजावट ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे:
रूपेश कुमार शांडिल्य – डिस्ट्रिक्ट आफीसर, नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो
मनोज डिक्सेना – भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष, पोड़ी उपरोड़ा मंडल
इन सभी ने अपने उद्बोधन में युवाओं और बच्चों को राष्ट्र सेवा, एकता, और सामाजिक समर्पण की भावना से प्रेरित किया।
हर दिल में तिरंगा, हर आँख में सपना
कोरबा जिले के कोने-कोने में देश के वीर शहीदों को याद किया गया, और यह संदेश दिया गया कि आजादी हमें बलिदान और संघर्ष से मिली है, जिसे संविधान, संस्कृति और कर्तव्य के प्रति समर्पण से सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
देशभक्ति सिर्फ एक भावना नहीं, एक जिम्मेदारी है – यही संदेश आज कोरबा की धरती से पूरे देश को मिला