
🇮🇳 कोरबा में गूंजेगा देशभक्ति का जयघोष, निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा 🇮🇳
13 अगस्त को भाजपा जिला कोरबा द्वारा होगा भव्य आयोजन
कोरबा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक ऐतिहासिक एवं विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन 13 अगस्त 2025 को किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य देश के वीर सपूतों के शौर्य, बलिदान और समर्पण को सम्मानपूर्वक स्मरण करना है।
यह यात्रा दोपहर 2:30 बजे को घंटाघर ओपन थिएटर से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी चौक तक निकाली जाएगी।
इसमें देशभक्ति से सराबोर झांकियां, युवाओं की टोली, स्थानीय कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में आम नागरिक भाग लेंगे।
यात्रा का प्रमुख आकर्षण होंगी –
🔸 देशभक्ति गीतों पर सजीव झांकियां
🔸 स्वतंत्रता संग्राम के वीरों का चित्रण
🔸 भारतीय सेना के साहसिक पराक्रम का प्रदर्शन
🔸 हर हाथ में तिरंगा, हर दिल में गर्व का अहसास
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस देशभक्ति पूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और तिरंगे के सम्मान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि यह यात्रा हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
सह संयोजकगण –
श्री प्रेमचंद पटेल, डॉ. पवन सिंह एवं श्रीमती रेणुका राठिया ने भी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें और कोरबा को देशभक्ति के रंग में रंग दें।
🇮🇳 “एक कदम देश की एकता, अखंडता और गौरव की ओर – तिरंगा हमारा अभिमान है