
बालोद | 10 अगस्त 2025
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बालोद जिले की दो बहनों ने प्यार और सुरक्षा का अनोखा उदाहरण पेश किया। उन्होंने अपने भाई को सिर्फ राखी नहीं, बल्कि जीवनरक्षक उपहार – हेलमेट भी भेंट किया।
गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम परसवानी में रहने वाले विनोद यादव को उनकी बहनें – ममता यादव (ग्राम बटेरा) और माधुरी यादव (ग्राम जगन्नाथपुर) राखी बांधने आईं। इस बार उन्होंने कुछ अलग किया। भाई की कलाई पर राखी बांधने के साथ उन्होंने सिर पर हेलमेट सजाया, जो सड़क सुरक्षा के लिए एक मजबूत संदेश था।
यह पहल कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट जागरूकता अभियान से प्रेरित थी।
बहनों ने कहा,
> “जब हम भाई की लंबी उम्र की कामना करते हैं, तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।”
विनोद यादव ने बताया कि वे हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। उन्होंने इस पहल की सराहना की और अब हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा,
> “हेलमेट पहनना जान बचा सकता है। मेरी बहनों ने मुझे सही रास्ता दिखाया।”
सकारात्मक संदेश:
> “अब राखी सिर्फ रक्षा का वादा नहीं, सुरक्षा का प्रतीक भी बन गई है।”