
बालोद, 06 अगस्त 2025
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के प्रवास के दौरान ग्राम कोरगुड़ा में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला कोरगुड़ा में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में शामिल होकर बैठक में उपस्थित पालको से चर्चा कर उन्हें बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के संबंध में निरंतर जानकारी लेने की समझाईश दी गई। श्रीमती मिश्रा ने शिक्षा के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को वर्तमान समय के अनुरूप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ पालकों की भी सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पालकों, जनप्रतिनिधियों तथा समाज के प्रबुद्ध लोगों से समन्वित प्रयासों से बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं अनुकूल परिवेश प्रदान करने के पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने पहली, दूसरी एवं पांचवी कक्षा में पहुँचकर बच्चों से अध्ययन-अध्यापन के व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पाठ्यपुस्तक एवं नोटबुक का अवलोकन कर आवश्यक सवाल भी पूछा। इस दौरान कक्षा पहली के विद्यार्थियों के द्वारा शब्दों का सही-सही उच्चारण करने एवं जानकारी देने पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन बच्चों को टाॅफी भी प्रदान किया। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित प्रधानपाठक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से बच्चों की कुल दर्ज संख्या के अलावा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शाला परिसर में स्थित जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने पूर्व माध्यमिक शाला में पहुँचकर कक्षा सातवीं के बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर अंग्रेजी एवं हिन्दी विषय पर उनकी पकड़ के साथ-साथ भाषायी ज्ञान का भी पड़ताल करने की कोशिश की। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विद्यालय के विभिन्न कक्षों का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यकतानुसार शाला भवन के मरम्मत हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विद्यालय के रसोई कक्ष में पहुँचकर खाद्य पदार्थों का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों से ग्राम पंचायत के सरंपच तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का विद्यालय के रचनात्मक कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से शाल परिसर में पौध रोपण कराने के साथ-साथ बच्चों को अपने जन्म दिवस एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर न्योता भोज भी प्रदान करने को कहा। श्रीमती मिश्रा विद्यालय में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में शामिल होकर पालकों एवं शिक्षकों से आवश्यक चर्चा की। उन्होंने सभी पालकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजना तथा उनके अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी रखने की अपील की।