
गन्ना उत्पादक कृषकों की बैठक लेकर
गन्ना के क्षेत्र विस्तार के संबंध में की गई चर्चा
बालोद, 06 अगस्त 2025
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के प्रवास के दौरान हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर चिल्हाटीकला का निरीक्षण कर वहाँ के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खिलेश्वरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्हाटीकला के अंतर्गत टीबी के मरीजों की संख्या की सही जानकारी नही दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में स्थित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला के निवास स्थल में अस्पताल के समान अव्यवस्थित पाए जाने तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती वृंदा मण्डावी के मुख्यालय में निवास नही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का अवलोकन करने के साथ-साथ कुल स्टाफ तथा अस्पताल में प्रतिदिन इलाज हेतु आने वाले मरीजों के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्हाटीकला के अंतर्गत टीबी के मरीजों की संख्या में जानकारी लेते हुए उनके उपचार हेतु की गई व्यवस्था तथा उन्हें पौष्टिक आहार प्रदान करने हेतु फूड बास्केट वितरण की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से टीबी के मरीजों को फूड बास्केट आदि उपलब्ध कराकर टीबी उन्मूलन के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की भी अपील की। उन्होंने अस्पताल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास सुनिश्चित कर अस्पताल में आने वाले मरीजों का समुचित इलाज करने के अलावा उन्हें दवाइयां आदि जरूरी सुविधा प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अस्पताल परिसर में ग्राम चिल्हाटी के गन्ना उत्पादक कृषकों से गन्ना के क्षेत्र विस्तार के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा भी की। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने धान की तुलना में गन्ना फसल के उत्पादन से किसानों को होने वाली लाभ के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने गन्ना उत्पादक कृषकों को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उलपब्ध कराने तथा उनके मांगों के संबंध में शासन स्तर पर जानकारी पहुँचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि गन्ना की खेती में धान की तुलना में कम पानी की खपत होने के अलावा इसमें लागत भी कम आता है। कलेक्टर ने किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए समुचित मात्रा में खाद, बीज एवं दवाइयां उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा उन्होंने गन्ने की कटाई हेतु गांव में हार्वेस्टर तथा उनके फसल को शक्कर कारखाना करकाभाट तक पहुँचाने हेतु परिवहन की भी व्यवस्था कराने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने भी किसानों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जेएल उइके, कृषि विभाग के उप संचालक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।