
रायगढ़। एनटीपीसी की रेलवे लाईन पर अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से पण्डरीपानी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्ट्या मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उक्त मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थानांतर्गत ग्राम पण्डरीपानी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एनटीपीसी की रेल्वे लाईन पर एक युवक की रक्तरंजित अवस्था में लाश देखी।
ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी थाने में दी। वहीं रेल्वे ट्रैक पर लाश मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची और जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है तथा उसके हाथ पर टैटू बना हुआ है
जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी है। वहीं प्रथम दृष्ट्या युवक की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर युवक कौन है और कहां का रहने वाला है तथा रेलवे ट्रैक की ओर वह कैसे पहुंचा, इन सवालों के जवाब पुलिस खंगाल रही है।