
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला पुलिस थानार्न्तगत आने वाला कुम्हारी गांव में स्थित
शुभम फ्यूल्स में पेट्रोल डलवाने के बाद मोबाईल चार्ज करने के बहान स्टाफ रूप में घुसकर
नगदी रकम 10 हजार रूपये तथा पेटीएम स्वाईप मशीन को दो अज्ञात चोर अपने साथ ले गये। दिन-दहाड़े शाम 5 बजे हुई यह घटना सीसी टीवी मे कवर हो गई है। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ बीएनएस धारा 305(ए), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शुभम पटेल पिता पुरुषोत्तम पटेल उम्र 22
साल निवासी कुम्हारी थाना बरमकेला का निवासी है उसके नाम पर शुभम फयुल्स पंप ग्राम कुम्हारी में स्थित हैं जिसमें कल दिनांक 02.08.2025 के शाम करीबन 04.30 से 05.30 के मध्य दो अज्ञात व्यक्ति उसके पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने आये थे जो पेट्रोल पंप के स्टाफ रूम में मोबाईल चार्ज करने के लिये घुसे थे
कुछ देर बाद स्टाफ रूम में रखे पेटीएम का स्वाईप मशीन चार्जर सहित एवं नगदी रकम लगभग 10000 दस हजार रूपये को चोरी कर ले गये हैं। अज्ञात व्यक्तियों की हरकत पेट्रोल पंप के सीसीटीव्ही फुटेज में पुरी घटना रिकार्ड हैं। उक्त व्यक्ति के द्वारा पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाये थे एवं पेमेंट फोन पे के माध्यम से किये थे जिसमें उसका नाम जमीर खान दिखा रहा हैं।
बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ बीएनएस धारा 305(ए), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।