
Written by
Ashok Diwan
कोरबा 04 अगस्त 2025 को प्रतिबंधित अवधि में अवैधानिक रूप से मत्स्य परिवहन की सूचना मिलने पर मछली पालन विभाग द्वारा आज अम्बिकापुर से कोरबा आ रही जय बजरंग बस सर्विस बस क्रमांक सीजी 15-एबी 0731 को गोपालपुर के पास रोककर तलाशी ली गई जिसमें 01 थर्माकोल बॉक्स में मछली पाई गई। पूछताछ करने पर मछली लावारिस होना पाया गया। मछली को जब्त करने की कार्यवाही की गई। विभाग के इस कार्यवाही से अवैध रूप से मछली परिवहन करने वालो में हड़कम मचा हुआ है।