
कोरबा शिक्षा विभाग भले ही लाख कोशिश कर ले, लेकिन विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर लगातार ऐसी लापरवाही सामने आती है, शिक्षक स्कूल छोड़ अपने निजी काम के लिए चले जाते विभाग को सूचना देने पर अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय उनको बचाने में लग जाते है अक्सर बिना सूचना शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं. तो कई बार विद्यालय आने के बाद भी शिक्षक गायब हो जाते हैं. ऐसा ही मामला कोरबा जिले में सामने कई बार आया है,
विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के स्कूलों एवं कई गांवों में भाजपा मंडल अध्यक्ष चतुर भुवन नायक ने दौरा किया उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत तुमान प्राथमिक शाला में शिक्षक अनुपस्थिति रहते हैं ये शिकायत लंबे समय से मिल रहा था उन्होंने कहा कि ग्रामीण छेत्र में शिक्षा की महत्वपूर्ण उपलब्धियां है शिकायत के आधार पर मैं जब निरीक्षण किया तो निरीक्षण में शिक्षक की अनुपस्थिति सही पाया गया जिसमें दो शिक्षक अनुपस्थिति पाया गया उन्होंने बताया कि ब्लाक के अधिकारी को अवगत करा दिया गया हैं और चतुर भुवन नायक के द्वारा पोंडी उपरोड़ा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जांच कर गलत पाए जाने पर उचित कार्यवाही किये जाने की अपील किया गया और शिक्षा में सुधार लाने की भी अपील किया गया , तुमान माध्यमिक शाला में एक शिक्षक अनुपस्थिति पाया गया , आपको बता दें कि चतुर भुवन नायक उस क्षेत्र के जनता के लोकप्रिय जनपद सदस्य हैं चतुर भुवन नायक जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा की सभापति भी है चतुर भुवन ने बताया कि माध्यमिक शाला में पूर्व में प्रार्थना सेट कार्य स्वीकृत हुआ है वो कार्य बहुत पुराना कार्य है अभी तक पूर्ण नहीं हुआ हैं जो कि कार्य अधूरा है आंगन, द्वार के पास ही है जिससे बच्चों को खतरा है, कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत तुमान हैं जिसे सरपंच को दो दिवस के भीतर काम को चालू करने के लिए बोला गया हैं काम चालू नहीं करने पर अन्यथा कार्यवाही करवाया जाएगा स्कूल में लाइट बोड टूटा हुआ मिला जो कि बच्चो को खतरा कभी भी हो सकता हैं दो दिन के अंदर ठीक किया जाय हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूल के पास मेन लाइट तार में पेड़ गिर गया हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं जिसे बिजली विभाग के अधिकारी को दो दिवस के अंदर ठीक करने को बोला गया है
हायर सेकंडरी स्कूल का आहता निर्माण कार्य अधूरा हैं कब का अधूरा हैं क्या कारण से नहीं बन पा रहा हैं कब का स्वीकृति हैं यहां जांच का विषय है,
तुमान रास्ता से अमझर अ रास्ता बाढ़ में रास्ता पूरा कट गया है उसे संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया गया हैं यहां कार्य बहुत जल्दी से निराकरण हो जाएगा, चतुर भुवन के द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल के सभी बच्चों को मां के नाम एक पेड़ लगाने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने का आव्हान किया गया चतुर्भुज ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में लगभग 1000 पेड़ लगाये है