
कोरबा :- पूरे देशवासियों से संवाद करने वाला लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 124 वां संस्करण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रसारित की गई उक्त कार्यक्रम प्रति माह के अंतिम रविवार को प्रसारित की जाती है जिसमें जन सामान्य के साथ सीधे संवाद होता है ग्राम जवाली में भी भाजपा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा सीधे प्रसारण को देखा सुना और चोंगा के माध्यम से पूरे ग्राम वासियों को सुनाया जो अनूठी पहल है इस प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी के प्रति सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर आम ग्रामीण जन को पार्टी से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की और आने वाले समय में जवाली मंडल के अंतर्गत आने प्रत्येक मां अलग-अलग ग्राम में बैठक आयोजित की जावेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई प्रमुख बातों में से अपने इतिहास को जानिए बिहार मुजफ्फरपुर का की 18 वर्ष की युवक खुदीराम बोस को अंग्रेजी जो द्वारा फांसी देने की घटना देश को पूरी तरह से झन्गझोड़ दिया कितने अनगिनत बलिदानों और सदियों की तपस्या से आजादी हमें मिली है । अगस्त माह में होने वाले बाल गंगाधर तिलक पुण्यतिथि, 8 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन गांधी जी की नेतृत्व में प्रारंभ की गई, 15 अगस्त आजादी का पर्व से प्रेरणा लेना, 14 अगस्त विभाजन बीसी का दिवस मनाया जाना, 7 अगस्त स्वदेशी नेशनल हैंडलूम डे 10 वर्ष पूरे होने पर जिस प्रकार से आजादी के समय खादी का महत्व रहा उसी प्रकार से वर्तमान में आज हैंडलूम ने स्थान ले लिया है बिहार के नवीन कुमार पटनायक जी द्वारा स्वदेशी विकास की गंगा स्टार्टअप के अंतर्गत आज 3000 से ज्यादा टेक्सटाइल हैंडलूम बनाया गया है जो आत्मनिर्भर भारत 2047 वो कल फॉर लो कल हेतु प्रेरित करता है इस प्रकार संकल्प अनुसार कार्य करने से सफलता मिलती है ।
भारत की विविधता उनके पर्व लोकगीतों में भी दिखाई देती है
उड़ीसा के प्रमिला प्रधान जी द्वारा राधा कृष्ण कीर्तन मंडली के नाम से गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य पर्यावरण संरक्षण करने को प्रेरित कर रहा है जो प्रशंसनीय है ।
तमिलनाडु के मणि मॉस्क मासंधी द्वारा पांडुलिपि को पढ़ने समझने की विधि जिसके लिए कक्षाएं शुरू की गई है देश भर में प्रयास हो रहा है नई पीढ़ी की चेतना दी जा रही है सरकार द्वारा शोध हेतु राशि स्वीकृत की जानी है।
असम का कांजीरंगा पार्क जिसे हम डायनासोर जानवर के नाम से जानते हैं किंतु वर्तमान में घास का मैदान और वहां पर उपस्थित चिड़ियाओं के कारण चर्चा का विषय बना है संवेदनशीलता डिजिटलीकरण के माध्यम से विविध प्रकार के चिड़ियों की आवाज को पहचान करने की विधि तैयार की गई है जो उत्कृष्ट है।
मावो वादी का प्रकोप देश भर में धीरे-धीरे कम होते जा रहा है और लोग वापसी कर बदलाव कर अपने जीवन को परिवर्तित कर रहे हैं ऐसा ही गुमला गांव झारखंड से मावोवादी का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो गया है एक समय यहां के लोग जमीन खाली कर पलायन कर रहे थे क्योंकि रोजगार का अभाव था ऐसे में अंधेरे से उजाले की ओर लाने वाले ओमप्रकाश साहू जिन्होंने मछली पालन कर दूसरों को प्रेरित किया प्रधानमंत्री मत्स्य योजना से मत्स्य क्रांति आई और वर्तमान में लगभग 150 परिवार जो पहले नक्सली संगठन में थे उनका रास्ता सही हो गया और वह अंधेरे से उजाले की ओर आ गए ।
ओलंपिक गेम्स के बाद पुलिस स्पोर्ट्स भी दुनिया भर में इसका खेलकूद होता है जहां अमेरिका में भारत देश के पुलिस वाले अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ 600 मेडल जीत के आए यहां पर 71 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था और भारत टॉप 3 में अपना स्थान बनाया इसके लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं 2029 में भारत में इस खेल का आयोजन होगा भारत मेहमान नवाजी से दिखाएंगे अपनी शक्ति को खेलो भारत नीति लागू होने से भारत देश सुपर पावर बनेगा गांव गरीब बेटियां स्टार्टअप आगे आएंगे ।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कोई काम नामुमकिन नहीं होता है एक सोच के साथ एक साथ कोई कार्य फर्ज मानकर जन भागीदारी के सहयोग से किया जाए तो उसका उत्कृष्ट परिणाम आता है स्वच्छ भारत जन आंदोलन बन गया है देश के 4500 शहर गांव इसमें जुड़ गए हैं 150 करोड लोगों ने इसमें भाग लिया यह स्वच्छ भारत की आवाज है जिसमें कार्य करने वाले भोपाल की 200 महिलाओं का समूह जो सफाई के साथ-साथ लोगों की सोच को बदलने का कार्य करते हैं और 170 पार्क में काम कर रहे हैं,लखनऊ के गोमती टीम 10 वर्ष से सराहनीय कार्य कर रही है पुरूस्कार मिला है देशवासियों ने स्वच्छता के महत्व को समझा यह एक दिन एक माह एक वर्ष का कार्य नहीं है स्वच्छता प्राथमिकता अनुसार कार्य करने से सफल हो रहा है । समापन संबोधन के पूर्व प्रधानमंत्री जी द्वारा इस माह में होने वाले पर्व हरियाली, नाग पंचमी ,जन्माष्टमी सभी त्योहारों की ढेर सारी बधाई मंगल कामनाओं के साथ दी है इन सभी त्योहारों से भावनाओं व्यक्ति प्रकृति से जुड़कर संतुलित होते हैं और उनका जीवन विकास की ओर अग्रसर होता है ।
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ध्यान से सुना जिसमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र तांडिया के पिता संतराम वीरेंद्र नामदेव ,अन्नू पटेल, पुरण सिंह , किसुम रजक ,गोपाल, मनोज, हूपेंद्र सिंह दीपक पटेल सहित मातृ शक्तियों में कुमारी बाई ईश्वरी गायत्री बाई शशि लता और तीज बाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।