
कोरबा :- शासन की निर्देशानुसार कोरबा जिले भर में लगभग 2250 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है विकासखंड कटघोरा के ग्राम जवाली में पांच आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें तीन केंद्र व्यवस्था के तहत भवन में एक केंद्र पुराने भवन में और केवल एक केंद्र नए भवन में संचालित किए जा रहे हैं जिससे बच्चों की शिक्षा पोषण और सुरक्षा पर सीधा असर पढ़ रहा है ।
केंद्र क्रमांक 1 जर्जर प्राथमिक शाला मौहारापारा से संलग्न भवन में से मौहारापारा में ही स्थित सामुदायिक भवन में संचालित, केंद्र क्रमांक 2 नए भवन में संचालित है जहां विद्युत शौचालय बाथरूम की व्यवस्था का अभाव है, केंद्र क्रमांक 3 वर्षों से निर्मित पुराने भवन में संचालित, केंद्र क्रमांक 4 इमली पारा खालें पारा में स्थित जर्जर भवन की जगह बाबा मोहल्ला की निजी घर में संचालित, केंद्र क्रमांक 5 इंदिरा नगर के जर्जर भवन से पुराने आयुर्वेद औषधालय भवन में संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण पूरे ग्राम जवाली में से 6 माह से 3 वर्ष तक के सामान्य बच्चों की संख्या 156, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के सामान्य बच्चों की संख्या 127, कुल गर्भवती महिलाएं 22 ,कुल धात्री शिशुवती महिलाएं, 19 कुल किशोरी बालिकाएं (14 से 18 वर्ष तक )82 कुल मिलाकर के 406 लाभार्थियों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ रहा है। इन सभी केंद्रों से पोषण आहार के रूप में शिशु शक्ति, महतारी शक्ति और किशोरी शक्ति आहार नियमानुसार प्रदान किया जाता है शासन के निर्देशानुसार पूरक पोषण आहार ,पूर्व प्राथमिक शिक्षा ,टीकाकरण स्वास्थ्य जांच ,वृद्धि निगरानी सहित परामर्श सेवाएं आंगनवाड़ी में नियुक्त सहायिका ,कार्यकर्ता ,पर्यवेक्षक, महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा समयानुसार प्रदान किए जाते हैं , आगामी समय में आंगनबाड़ी केंद्रों से ही बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे
पूर्व में आयोजित सुशासन तिहार 2025 में ग्राम के स्वयं सेवक दीपक पटेल ने प्रभावित ग्राम वासियों के ओर से नए आंगनबाड़ी भवनों हेतु लिखित रूप में आवेदन प्रस्तुत किया जिसका अब तक उचित कार्यवाही नहीं हो पाया है जिसके कारण वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन व्यवस्थित रूप से नहीं हो पा रहा है और हितग्राहियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस जुलाई माह से शासन की ओर से नए आदेश जारी होने वाले हैं जिसमें FRSE – KYCपूर्ण करने के पश्चात सुखा राशन मिलेगा, साल में दो बार बच्चों को गणवेश मिलेगा अब गणवेश की जगह राशि नहीं मिलेगी प्री स्कूल किट भी प्रदान करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है।
इस प्रकार ग्राम जवाली में आंगनबाड़ी व्यवस्था एक सुधार की अपेक्षा में खड़ी तस्वीर बन गई है शासन द्वारा डी एम एफ मद से करोड़ों रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं जिससे नई आंगनवाड़ी भवन बनाए जाने की योजना लागू की जा रही है अत: शीघ्र ही निर्माण कार्य करा कर प्रशासन, संबंधित कर्मचारी उचित कार्यवाही करें ताकि शासन की योजनाओं का आम ग्रामीण जन पूरा-पूरा लाभ ले सके ।