
कोरबा:- कटघोरा नगर पालिका का मामला खुल कर सामने आ रहा हैI कि वार्ड क्र.07 पूछापारा में तकरीबन वर्षों से नाली नही बनने से पानी बारिश के दिनों में घर घर जा रहा है। फिर भी इसमे किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई या सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।पूछा पारा के जनता के अनुसार इस समस्याओं का पूर्व पार्षद को समस्या के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया था I
जिसमें अभी तक किसी भी प्रकार की कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है I उन्होंने बताया कि भूतपूर्व पार्षद जयनारायण सिंह ने पूर्व में सिर्फ अपने गृह ग्राम महेशपूर में ही ज्यादा काम कराया है और पुछापरा शासन की योजनाओं के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहें हैं वार्ड क्र.07 पूछापारा के समस्याओं का सुधार अभी तक नहीं किया गया है,एवं कार्य में किसी भी प्रकार की कोई प्रगति लाया नहीें गया है I
जिससे कटघोरा नगर पालिका के पुछापरा में नाली नही बनने से पानी घर एवं आँगन में घुस रहा है I जिससे मोहल्ले वासियों को बहुत ही बीमारियों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है I जैसे कि उल्टीदश्त, बुखार, टाईफाईड ,मलेरिया, एवं तरह तरह की बीमारियों से जुझना पढ़ सकता है I जिससे यह स्पष्ट होता है कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत के मुख्य कार्य शासन के योजनाओं का प्रतिफलस्वरुप में पैसे कमाने के उद्देश्य से बीते वर्ष में इन्होंने कई योजनाओं का फायदा उठाकर अपनी जेब गरम कर लोगों को झूठी आश्वासन दिया गया है I अब देखना यह होगा कि समाचार के माध्यम से प्रकाशित एवं उजागर होने के उपरांत वर्तमान नगर पालिका के कर्मचारी एवं अधिकारी क्या ठोस कदम उठाते हैं ! या फिर किस उद्देश्य से खानापूर्ति विभाग को करते हैं I