
कोरबा पुलिस ने लौटाए 122 लोगों
कोरबा छत्तीसगढ़ / पुलिस ने 122 लोगों के गुम हो चुके मोबाइल जो कि अलग-अलग थाना चौकी क्षेत्रों से लोगों ने अपना मोबाइल गुम हो जाने की शिकायतें दर्ज कराई थी. पुलिस ने ऐसे 122 लोगों के मोबाइल अलग-अलग स्थानों से बरामद किए हैं. कुछ मोबाइल तो दूसरे राज्य से भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन सभी मोबाइल धारकों को जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय बुलाकर वापस लौटाया है. सभी मोबाइलों की कीमत लगभग 18 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है.
तकनीकी आधार पर ढूंढने के दिये थे निर्देश: पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा गुम हुए मोबाइल ढूंढकर मोबाइल मालिकों को वापस करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं साइबर सेल प्रभारी विमल पाठक के मार्गदर्शन में साइबर सेल कोरबा को दिए थे.
निर्देश के पालन में उप निरीक्षक अजय सोनवानी और साइबर सेल कोरबा टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल को तकनीकी आधार पर लगातार खोजा जा रहा था. कई गुम मोबाइल की तलाश अब भी जारी है.
122 मोबाइल लौटाए: पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा 122 पीस गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस सौंपा गया. इस अवसर पर उपस्थित मोबाइल मालिक अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर काफी खुश दिखे. मोबाइल वापस पाकर लोगों ने कोरबा पुलिस का धन्यवाद भी दिया.