
कोरबा : डोंगरतराई पंचायत के गांव में कई सप्ताह से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन गांव के सरपंच नंदकिशोर ओडे ने किया। इस दौरान सरपंच ने कहा कि इस उमस भरी चिलचिलाती उमस भरी गर्मी में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीणों का बुरा हाल हो गया था। बारिश के दिनों में भी गर्मी के जैसा हाल हो रहा है I बुजुर्ग के साथ साथ बच्चों को भी पठन पाठन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
कहा कि ऐसे विषम परिस्थिति को देखते हुए समिति की ओर से पहल किया और विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया नतीजतन विभाग ने 11 घंटे में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया। विभाग की तत्परता को देखते हुए सरपंच सहित ग्रामीणों ने विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर गजानंद मरावी, सुरेंद्रकुमार, सोनू ओडे, रामकुमारओडे, मोरजध्वज ओडे, लाईनमैन संतोष पटेल, विजय बंजारे, सुरज श्याम, चित्रपाल,चंदन,बाबु लाल, मनहरन,सत्या,नारद,आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।