
उरगा पुलिस की धांसू दबिश!
कोरबा | 22 जुलाई 2025 | विशेष रिपोर्ट
सावन सोमवार की पवित्र रात, जब शिवभक्त कांवड़ लिए भगवान भोलेनाथ के दरबार में श्रद्धा और आस्था से झूम रहे थे… उसी वक्त कुछ शातिर गुंडों ने नहर रोड कनबेरी को आतंकगाह बनाने की नापाक कोशिश की!
लेकिन… उरगा पुलिस ने रावण की तरह उनका दहन कर दिया!
🔥 पूरा मामला क्या है?
रात करीब 2:30 बजे, श्रद्धालुओं के डीजे पर नाच-गान का माहौल था, तभी अचानक विक्रम शर्मा नाम का लड़का अपने गिरोह के साथ पहुंचा।
– एक तरफ पिस्टल लहराते हुए लोगों को डराने लगा
– दूसरी तरफ उसके नाबालिग साथी फरसा नुमा धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने लगे
– और फिर शुरू हो गया गालियों, धमकी और गुंडागर्दी का तांडव!
श्रद्धालु सहम गए, महिलाएं-बच्चे कांप उठे… पूरा माहौल सनसनीखेज़ हो गया!
🛡️ लेकिन फिर जो हुआ, वो बना “कोरबा पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक”!
प्रार्थी मेघनाथ यादव ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, और फिर शुरू हुआ पुलिस का मिशन “ऑपरेशन दबोच”!
⚔️ मौके से बरामद हुआ:
✅ फरसा नुमा धारदार हथियार
✅ नकली पिस्टल (लाइटर गन)
✅ मोटरसाइकिल चैन से बना हथियार
🚓 पुलिस के हत्थे चढ़े ये गुंडे:
1. राहुल यादव – उम्र 21 वर्ष, निवासी खपराभट्टा, रामपुर
2. विक्रम शर्मा – उम्र 19 वर्ष, निवासी टीपी नगर, कोरबा
3. चार विधि से संघर्षरत बालक, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।
जिनके दम पर टूटा गुंडों का गुरूर:
इस पूरी कार्रवाई की अगुवाई कर रहे थे:
🔷 पुलिस अधीक्षक – श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.)
🔷 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – श्री नितीश ठाकुर
🔷 नगर पुलिस अधीक्षक – श्री भूषण एक्का
जिनके निर्देशन में उरगा पुलिस की टीम:
उप निरीक्षक – राजेश तिवारी
उनि – अजय सोनवानी
प्रआर रामू कुर्मी, प्रआर बसंत कुमार, आर. अजय यादव, आर. नितेश तिवारी, प्रेमचंद साहू, सुशील यादव, सैनिक शांतनु राजवाड़े
ने चंद घंटों में अपराधियों को धूल चटा दी!
श्रद्धालुओं ने कहा – अब भरोसा लौटा है, अब डर नहीं लगता!
कोरबा पुलिस की इस तेजतर्रार और निष्पक्ष कार्रवाई ने साबित कर दिया –
जो करेगा गुंडागर्दी… उसकी होगी धरपकड़ी!