
हरदीबाजार – छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत अध्यनरत स्कूली बच्चों को प्रतिवर्ष नि:शुल्क गणवेश वितरण किया जाता है। इस वर्ष शासकीय स्कूलों में गणवेश (ड्रेस) के कपड़ा का रंग बदला गया है नई ड्रेस पाकर बच्चों में काफी उत्साह का माहौल है।कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी.उपाध्याय एवं विकासखंड पाली के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू के मार्गदर्शन में, ग्राम पंचायत बोईदा के सरपंच संजय राज, पंच शांतिलाल पटेल,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रामकृष्ण पटेल आदि की गरिमामय उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर संकुल केंद्र बोईदा में स्कूली बच्चों को सरपंच,पंच,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के हाथों से गणवेश वितरण किया गया।नई कलर का गणवेश पाकर बच्चों में काफी उत्साहवर्धन देखने को मिला। सरपंच संजय राज ने कहा कि सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने,घरों में गृह कार्य पूर्ण करने, अनुशासन में रहकर अच्छे से अध्ययन अध्यापन करने बच्चों को समझाते हुए बच्चों को प्रोत्साहन राशि दिया गया। सावन सोमवार के उपलक्ष में सभी बच्चों को खीर पुड़ी खिलाया गया। संस्था के प्रधान पाठक मनोज चौबे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों,शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पलकों का शाला के विविध कार्यक्रमों में गरिमामय उपस्थित होने से बच्चों को प्रोत्साहन एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन मिलता है। सहा.शिक्षक संतोष यादव के द्वारा जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।