
कोरबा : विनय सिंह राठौर नगर निगम कोरबा में विधिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है । विनय सिंह कोरबा औद्योगिक क्षेत्र के जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में अपने व्यायसायिक गुरु रविन्द्र कुमार पराशर के सानिध्य में विधि के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं । वे
कठोर परिश्रम ,पक्षकार के प्रति समर्पित भाव, जुनून ,विश्वास,सकारात्मक सोच के माध्यम से एवं अपने व्यायसायिक गुरु द्वारा दी गई शिक्षा को आत्मसात करते हुए अपनी पहचान बनाने में सतत रूप से प्रयासरत हैं एवं बहुत ही अल्पकाल में उन्हें वांछित सफलता एवं पहचान मिली है । विधि के क्षेत्र में पीड़ित पक्षकारों को न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रही है । नगर निगम कोरबा में उनकी नियुक्ति यक़ीनन तौर पर प्रशासनिक , विधिक अनुशासन एवं न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी ।नगर निगम कोरबा को उनके अनुबंध एवं उनकी नियुक्ति से स्थानीय शासन के कारगर निर्णयों में उनका अनुभव , दक्षता ,जीवटता , सफलता के प्रति आशान्वित दृष्टिकोण एक नया आयाम स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा ?उनकी नियुक्ति से विशेष कर युवाओं के लिए परस्पर प्रतिस्पर्धा के काल में सकारात्मक सोच का संदेश का प्रसार हुआ है । जो कि युवाओं में प्रेरणा का पर्याय बनेगा एवं लगन सच्ची मेहनत, नैसर्गिक प्रतिभा के माध्यम से सफलता को प्राप्त की जा सकती है ।उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर को दिया है ।नगर निगम कोरबा ,स्थानीय प्रशासन , कोरबा वासियों उनके शुभ चिंतकों , रिश्तेदारों एवं दोस्तों ने उनकी नियुक्ति पर बधाई संदेश साझा करते हुए हर्ष व्यक्त किया है एवं विनय सिंह अधिवक्ता को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है ।