
कोरबा/छत्तीसगढ़:-जिला मुख्यालय से लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सेन्दुरगढ है जहा की सड़क का गंभीर समस्या बनी हुई है I
जिस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सेन्दुरगढ सरपंच श्री मनदेव सिह श्याम ने कलेक्टर,जिला पंचायत अध्यक्ष, एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष को लिखित में आवेदन पत्र दिया गया था I लेकिन शासन प्रशासन की नजर आज तक इन ग्रामीणों की समस्याओं पर नहीं पहुंच पाई है I और यहां तक कि सरपंच के द्वारा रेलवे विभाग के पी एम एवं ठेकेदारों को भी सड़क पर मुरूम डालने के लिए आवेदन पत्र पूर्व में दिया गया था I जिसमें आज तक कोई प्रकार की ग्राम पंचायत की सड़क मरम्मत नहीं किया गया है I
जिससे आम जन ग्रामीण, बच्चे, सरपंच, एवं अन्य बढें,बुजुर्ग को भारी भरकम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है I और यहां के अधिकारी जनप्रतिनिधि आंख मूँदे बैठे हैं I जिससे साफ़ साफ़ झलक रहा है कि शासन प्रशासन अपना पलडा झाड़ लिए हैं I और वनांचल क्षेत्र होने के कारण अधिकारी भी ध्यान नहीं दे पाते हैं I जिसकी खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है, ऐसे में शासन प्रशासन के प्रति सेन्दुरगढ सरपंच श्री मनदेव सिह श्याम और सभी ग्रामीण आक्रोशित होकर गेवरा से पेंड्रा रेलवे की गाड़ियों को रोक कर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं I जबकि शासन ग्रामीणों की सभी आवश्यकताओं के लिए योजनाए बना रखें हैं I फिर भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह कर जीवन यापन करने पर मजबूर है, और ग्रामीण ग्राम के मुखिया को बोलते हैं और मुखिया आवेदन पे आवेदन दे देकर थक हार गए हैं I