
Written by
Ashok Diwan
कोरबा:- 15 जुलाई 2025 प्रवेश सत्र 2025-26,2025-27 हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली जिला कोरबा में संचालित एनसीव्हीटी व्यवसाय-कोपा, विद्युतकार, फिटर, मोटर मेकेनिक और वेल्डर में प्रवेश के लिए 16 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण द्वारा जारी विभागीय वेबसाइट-cgiti.admissions.nic.in पर जाकर आनॅलाईन फार्म भर सकते है।