
रायपुर में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा हो रही है. कांग्रेस ने इसे किसान जवान संविधान सभा नाम दिया. भारी बारिश के बीच कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचे. साइंस कॉलेज ग्राउंड में विशाल मंच सहित बड़ा पंडाल लगाया गया है. बारिश के बीच भी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिली.
मैदान में भरा पानी:साइंस कॉलेज ग्राउंड की बात की जाए तो वहां पानी भरा है. कार्यक्रम में मौजूद नेताओं का कहना है कि सभा में आने से हमें बारिश नहीं रोक सकती. हम जनता के बीच जा रहे हैं और अपनी आवाज उठा रहे हैं.
रायपुर: रायपुर में कांग्रेस ने किसान जवान संविधान सभा का आयोजन किया है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हो रही इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इधर लगातार बारिश के बीच हो रही इस सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई है. जनसभा के जरिए कांग्रेस किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा को लेकर अपनी जनभावना व्यक्त कर रही है देश-प्रदेश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए सामाजिक समरसता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किये ।
जनसभा के ज़रिए कांग्रेस, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, किसान और जवानों के मुद्दों और संविधान की रक्षा को लेकर अपनी जनभावना व्यक्त किए. इस जनसभा में खड़गे के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल . जनसभा में प्रदेश कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, विधायक, पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
और किसान जवान संविधान जनसभा रायपुर में श्री प्रियांशु जांगड़े जी (NSUI ब्लॉक अध्यक्ष सरसींवा), रेशम अजय जी (प्रदेश महासचिव,प्रदेश कांग्रेस कमेटी), पूर्व जनपद सदस्य श्री फिरितलाल खटकर जी, मंजू कुर्रे जी (युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष), रजनी बघेल जी (महिला ब्लॉक अध्यक्ष सरसींवा), मोतीलाल निराला जी (NSUI उपाध्यक्ष सरसींवा) एवं समस्त ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस,NSUI साथियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए ।
किसान_जवान_संविधान_जनसभा