
कोरबा:-07 जुलाई को ग्राम कोरबी (सिंघिया) में जन्मे पत्रकार अजय महंत आज क्षेत्रीय पत्रकारिता की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम बन चुके हैं। सरल स्वभाव, स्पष्ट सोच और जनहित की भावना से परिपूर्ण अजय महंत पत्रकारिता को सेवा का माध्यम मानते हैं, ना कि केवल पेशा।
शिक्षा और प्रारंभिक जीवन:-ग्रामीण परिवेश में जन्मे अजय महंत ने शिक्षा की शुरुआत अपने गांव के सरकारी विद्यालय से की। उन्होंने तमाम संघर्षों के बीच आगे बढ़ते हुए मीडिया की ओर रुझान बनाया और वर्तमान में वे BAJMC (बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) के छात्र हैं।
वर्तमान भूमिका:-अजय महंत वर्तमान में IBN-24 न्यूज़ चैनल में उप-संपादक (Sub Editor) के पद पर कार्यरत हैं। जहां वे समाचारों की गुणवत्ता, सटीकता और जनहित को सर्वोपरि मानते हुए खबरों का सम्पादन करते हैं।
पत्रकारिता गुरु:-उनके पत्रकारिता जीवन के मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत हैं बड़े भाई श्री गणेश महंत, जो स्वयं IBN-24 के प्रधान संपादक हैं। गणेश महंत जी की सीख और सान्निध्य ने अजय महंत को पत्रकारिता के मूल सिद्धांत – निष्पक्षता, जिम्मेदारी और जनसरोकार – को आत्मसात करने में मदद की।
पहचान और सरोकार:*-अजय महंत की पहचान एक जमीनी पत्रकार के रूप में है। इन्होंने गांव, तहसील और जिला स्तर की उन समस्याओं को उजागर किया, जिन्हें अक्सर मुख्यधारा की मीडिया नजरअंदाज़ कर देती है।
चाहे वो स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही, अवैध कबाड़, वन विभाग की अनदेखी, या ग्रामीण अव्यवस्था हो – अजय महंत ने हर विषय पर निर्भीक होकर रिपोर्टिंग की।
जन्मदिन की शुभकामनाएं:
आज उनके जन्मदिन के अवसर पर परिवार, मित्रों, पत्रकार साथियों और पाठकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि वे ग्रामीण पत्रकारिता को नई ऊंचाई देंगे।