
कोरबा:- पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नुनेरा, संकुल नुनेरा अंतर्गत माध्यमिक शाला नुनेरा में श्री दीपक कुमार कंवर का प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति होने पर भावभिनी विदाई समारोह का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें श्री दीपक कुमार कंवर ग्राम नुनेरा मे लगभग 28 वर्षों तक शासकीय सेवा में रहकर निम्न पदों पर पूरे निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह किये प्रथम नियुक्ति 1998 में प्राथमिक शाला नुनेरा में सहायक शिक्षक के पद पर अपनी सेवाएं देते हुए 2011 में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर सुशोभित रहते हुए जन शिक्षा केंद्र प्रभारी के रूप में लगभग 15 वर्षों तक प्रशासनिक कुशलता का अनुभव का लाभ सभी शिक्षकों को तय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास प्राथमिकता क्रम में रहता था तथा बहुत सारे कार्यक्रम जिसमें जिला,जोन स्तरीय खेल, संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे बेहतरीन सुविधा प्रदान करते हुए सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे आसपास के जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के उच्च अधिकारियों से बेहतर सामंजस्य बनाकर सामाजिक सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे जून 2025 मे प्रधान पाठक पद पर पूर्व माध्यमिक शाला नोनबिर्रा मे पदोन्नति होने पर शाला स्तर विदाई समारोह में भावुक मन से सीएससी श्री अशोक भारद्वाज, शिक्षक श्री आर,के कौशिक द्वारा बीते हुए हर एक पल को प्रकाश में डाला गया प्रधान पाठिका श्रीमती शारदा घृतलहरे ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए हर कार्य को हमेशा यादों में रखकर उनके हर संघर्ष को सभी शिक्षक स्टाप मिलकर बेहतर बनाने की प्रयास हर संभव रहेगी, विदाई समारोह के इस पावन बेला में श्री दीपक कुमार कंवर द्वारा सभी शिक्षक स्टाफ को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जाने अनजाने में मन क्रम वचन से यदि किसी को किसी भी प्रकार से पीड़ा पहुंची हो तो उसके लिए क्षमा चाहता हूं यादों की इस भावभिनी पल में श्रीफल डायरी पेन भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाई किया गया!
शिक्षण स्टाफ के रूप में श्रीमती मनीषा पांडे, श्रीमती लक्ष्मी बंजारे, श्रीमती टीकम तंवर, श्रीमती निर्मला शर्मा, श्री अमित गौरहा, एवं भृत्य श्रीमती सोनकुंवर श्याम की गरिमामयी में उपस्थित रहे!