
Written by
Ashok Diwan
संजना देवांगन की रिपोर्ट
सारंगढ़:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के तत्वधान में “जल आंदोलन न्याय पद यात्रा” पेंड्रावन से तहसील सरसींवा तक माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहम्मद सिद्दीकी जी के नेतृत्व में पद यात्रा कर “जल जीवन मिशन” में हो रहे देरी लापरवाही एवं भ्रष्टाचारी के मुद्दों को लेकर तहसीलदार के पास ज्ञापन सौंपा गया
जिसमे प्रदेश महासचिव श्री रेशम लाल अजय जी, NSUI ब्लॉक अध्यक्ष प्रियांशु जांगड़े जी, नीतीश बंजारे जी, गोलू खान जी,NSUI उपाध्यक्ष मोतीलाल निराला जी, पूर्व जनपद सदस्य फिरीत खटकर जी,महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मंजू कुर्रे जी, गजेन्द्र साहु, नरेंद्र खटकर, अजय यादव, राजेंद्र अजय, नवीन, शांति श्रीवास एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता हजारो के भीड़ में शामिल हुये।