Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

ग्राम जवाली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ संपन्न….

Author Image
Written by
Diwan

कोरबा/कटघोरा:- आरोग्य मंदिर आयुष विभाग के दिशा निर्देश पर शासकीय आयुर्वेद औषधालय जवाली जिला कोरबा के तत्वाधान में दिनांक 17 जून से 21 जून 2025 तक पांच दिवसीय योग शिविर का समापन आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन सैकड़ो योग साधकों के उपस्थिति में योग व्यायाम प्राणायाम आसन आयुर्वेद से संबंधित जानकारियों के साथ किया गया । शिविर के प्रथम दिवस उद्धघाटन सत्र में धन्वंतरी भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ग्राम के सरपंच दिनेश कुमार कमर स्वयंसेवक दीपक पटेल पुराने योग साधकों में वीरेंद्र नामदेव रामकिशून रतनलाल देवचरण साहू पूरन पटेल मितानिनों में लता कुर्रे चमरीन बाई वृहस्पति देवी चंपा पटेल चंद्रमा पाटले प्रतिमा देवी सुनीता कुर्रे सरस्वती मेरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में मदीना पाटले सुनीता देवी तिलमत बाई संतोषी कुम्हार योग क्लब के योग साधक करने वाले दर्जनों बच्चे नए योग साधकों में अनसूईया सरिता लित देवी पुरुषोत्तम साहू दीपक चौहान हेमलाल पटेल श्याम सुंदर तीजराम चौकसे मनोज कुर्रे रंजीत व इंदिरा नगर के विद्यार्थी गण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

Advertisement Box

शिविर के द्वितीय दिवस योग शिक्षक प्रवीण महानंद द्वारा वैदिक मंत्र ओम ध्वनि के साथ गायत्री महामंत्र प्रार्थना मंत्र के साथ सत्र को शुरू करवाया गया उसके पश्चात मुख्य आसनों में खड़े एवं बैठकर चक्रासन मंडूकासन मडूंकासन पर्वत आसान सभी प्रकार के प्राणायाम भारतीय व्यायाम दंड बैठक सहज व्यायाम यौंगीग जॉगिंग के साथ पेट के बल लेट कर करने वाले आसनों में मकरासन भुजंगासन मर्कटासन पवनमुक्तासन पादवृत्तासन श्वासन आदि करवाए गए एवं सहायक योगाचार्य दीपक पटेल द्वारा देश भक्ति गीत भजन के साथ सूक्ष्म व्यायामों को उपस्थित योग साधकों को सिखाया गया।

योग शिविर के तीसरे दिन हरित योग पर्यावरण एवं योग एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत हाई स्कूल के प्रांगण में ही 11 महत्वपूर्ण पौधे जिसमें नीम चिरायता मूंगा भूलिम गुरूद एलोवेरा रुषा अन्य औषधि पौधे विद्यालय के प्राचार्य पीटीआई मरकाम जी हेड मास्टर साहू सर जी के उपस्थिति में लगवाए गए पौधों के देखभाल एवं संरक्षण हेतु विद्यालय के अध्यक्ष स्वयंसेवक द्वारा विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखी गई है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर के पांचवें दिवस अंतिम दिन समापन सत्र के दौरान डॉक्टर रवि राय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वह उनके सहायक कर्मचारियों के द्वारा आयुर्वेद से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के साथ योग व्यायाम प्राणायाम को सतत चलने वाली प्रक्रिया बतलाई गई जिसे जीवन शैली में अनिवार्य रूप से जोड़कर इस वर्ष भर करें तभी पूर्ण लाभ होगा यह शिविर कोई इवेंट नहीं है पांच दिनों में हमारे योग शिक्षक द्वारा सिखाएं विद्या को निमित्त रूप से अभ्यास करें शासकीय आयुर्वेद औषधालय में प्रतिदिन योग सिखाए जाते हैं इसी प्रकार से वर्ष भर अस्पताल से संबंधित पंचायत में शासकीय विद्यालयों में आंगनबाड़ी केदो में अन्य प्रमुख स्थलों में समय अनुसार योग के कार्य सिखाए जाते हैं जिससे योग में रुचि लेने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है वर्तमान स्थिति में 200 प्लस हुआ है रोग मुक्त जीवन का मूल मंत्र स्वस्थ रहे तन मन जीवन करें योग रहे निरोप रोज करेंगे योग करेंगे रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत तो योग करने की डालो आदत इसे केवल प्रभावित व रोगी ही नहीं स्वस्थ व्यक्ति भी प्रतिदिन कर सकता है अतः योग योग सुबह नहीं तो शाम को होगा परंतु जरूर होगा योग के साथ जीवन को दे नहीं दिशा प्रेरित किया गया। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वस्थ भारत के निर्माण दूरदर्शी विचारधारा संकल्प से सिद्धि को इस 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से अपने 11 वर्ष के सेवाकाल सुशासन विकसित भारत के विजन को आज के दिन पूरे विश्व में एक साथ 193 देश के साथ भारत देश ने अपनी अलग छाप रखी है उक्त अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में समय अनुसार शामिल होने वालों में भारतीय जनता पार्टी के श्रवण कुमार तंवर मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव महामंत्री नरेंद्र तांडिया विधायक प्रतिनिधि कौशल प्रसाद जनार्दन वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमलाल पटेल चंद्रपाल सिंह श्याम सुंदर पटेल राजकुमार कश्यप जी आदि उपस्थित होकर योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यासक्रम प्रार्थना शीतलीकरण अभ्यास हेतु आसान खड़े होकर किए जाने वाले आसन बैठकर किए जाने वाले आसन पेट के बाल लेटकर किए जाने वाले आसन पीठ के बल लेटकर किए जाने आसन प्राणायाम के साथ साथ संकल्प मंत्र विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार चंद्रा जी के सहयोग से करवाया गया जिसमें हाई स्कूल के एवं मिडिल स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही समापन सत्र के दौरान आयुर्वेद बूस्टर काढ़ा स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई ।

कटघोरा CHC : 100 बिस्तरों की ओर बढ़ता अस्पताल, लेकिन व्यवस्था ध्वस्त… सरकारी दावों पर भारी हकीकत
आज फोकस में

कटघोरा CHC : 100 बिस्तरों की ओर बढ़ता अस्पताल, लेकिन व्यवस्था ध्वस्त… सरकारी दावों पर भारी हकीकत

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार
आज फोकस में

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार
आज फोकस में

तेजतर्रार थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी: शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में सख्त पहरेदार

संभागायुक्त ने किया खरखरा जलाशय का निरीक्षण, जलभराव व सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा
आज फोकस में

संभागायुक्त ने किया खरखरा जलाशय का निरीक्षण, जलभराव व सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

 थाना कोसीर में “मिशन पहल अभियान” के तहत साइबर जागरूकता शिविर आयोजित
आज फोकस में

 थाना कोसीर में “मिशन पहल अभियान” के तहत साइबर जागरूकता शिविर आयोजित

उरगा में दुर्गोत्सव एवं भव्य दशहरा की तैयारियां जोरों पर, नितिन दुबे देंगे प्रस्तुति
आज फोकस में

उरगा में दुर्गोत्सव एवं भव्य दशहरा की तैयारियां जोरों पर, नितिन दुबे देंगे प्रस्तुति

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

[footer_news_ticker]