
Jashpur. जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है।
Jashpur. जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रोहित व्यास ने चार और वाहनों को राजसात करने के आदेश दिए हैं। अब तक 18 प्रकरणों में कुल 21 वाहनों की राजसात की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत जनवरी 2024 से अब तक जिले में 85 मामलों में 123 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करों से 900 से अधिक गौवंश को मुक्त कराया है। इस दौरान कुल 46 वाहन जब्त किए गए हैं। इन वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है। अधिकांश वाहन झारखंड के नंबरों से पंजीकृत पाए गए हैं। Also Read – सफलता की कहानी: श्रवण यंत्र मिलने से 3 वर्षीय बालक हर्ष हुआ गदगद राजसात किए गए वाहनों में ट्रक, स्कॉर्पियो, पिकअप और छोटा हाथी शामिल हैं। प्रशासन ने वाहन मालिकों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया। नियमानुसार कार्रवाई के बाद वाहनों को राजसात किया गया। जल्द ही इन वाहनों की नीलामी होगी। नीलामी से प्राप्त राशि शासकीय खजाने में जमा की जाएगी। जांच में सामने आया है कि कई वाहन मालिक झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं। वे नियमित रूप से गौवंश की तस्करी करते थे। प्रमुख आरोपियों में मो. जलालुद्दीन, मो. मोगेरह अंसारी, नंदू गंझू और कामरान फरास शामिल हैं। एसएसपी ने सभी थानों को गौ-तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस पुराने मामलों के फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।